50+ Best 2 Line Attitude Shayari in Hindi
Attitude Shayari 2 line एक शार्प और स्टाइलिश अंदाज़ है अपने जज़्बात, सोच और swag को बयां करने का, जहां सिर्फ दो लाइनों में ही इंसान अपनी personality और mindset दिखा सकता है। आज के तेज़ रफ्तार digital ज़माने में, जब लोगों के पास लंबे paragraphs पढ़ने का वक़्त नहीं होता, तब यही छोटी मगर दमदार शायरी दिलों में जगह बना लेती है।
चाहे बात हो confidence दिखाने की, haters को जवाब देने की या अपने bold रवैये को दुनिया के सामने रखने की—Attitude Shayari 2 line सब कुछ कह देती है बिना ज़्यादा बोले। यही वजह है कि ये आजकल boys और youth में इतनी popular है। आप इन्हें WhatsApp status, Instagram bio या captions में, Facebook stories पर, या फिर किसी को अपने अंदाज़ में जवाब देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Because attitude is not just felt — it is declared, and attitude poetry is the voice that gives life to that declaration.
Attitude Shayari 2 Line

बदला तो दुश्मन लेते हैं, हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते हैं.
तुम ने मुझे ऐसे गिराया, के मैं खुद से उठना सीख गया, अब मुझे तेरी ज़रूरत नहीं, अब मैं तेरे बिना जीना सीख गया.
वक़्त को मैं कैसे बुरा कह सकता हूँ, वक़्त ही तो मुझे सब की असलियत दिखा रहा है.
अब मैं किसी को दिल में नहीं, औकात में रखता हूं। 👊✨
बुरा वक़्त तो हम बदल लेंगे, लेकिन हर दो ग्ले की औकात याद रहेगी। 💯🔥
बुरे वक़्त में हँसने वालों, तुमको खरीदना मेरा पहला काम होगा.
हम उन लोगों में से हैं, जिन्हें आप दोबारा हासिल नहीं कर सकते.
Attitude Shayari😎😎😎 2 line Boy
बात घमण्ड की नहीं इज़्ज़त की है, अगर कोई लेह्जा बदले तोह हम रास्ता बदल लेते हैं.
आपके किरदार से मुझे क्या गिला, मुझसे सवाल होगा तोह मेरी नीयत का होगा.
हज़ार बार हारना पड़ता है, सिर्फ एक बार जीतने के लिए.
एहतिराम करो हमारी ख़ामोशी का, अगर हम बोलेन तो आपको तकलीफ हो गई.
अगर बात मेरी इज़्ज़त पे आयी, तो मेरी जान, हाथ वहां भी जायेगा जहाँ रास्ता तंग है.
ज़माने का ख़िलाफ होना बनता है; उमर जवानी की है और जवानी उरोज पर। ⚔️🔥
जो परवाज़ के पक्के हों, हवाएँ उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती.
Attitude Shayari 2 line English
جو پرواز کے پکے ہوں ہوائیں اُن کا کچھ نہیں بگاڑ سکتیں۔
Kis ki majaal jo chedē daleer ko, Gardish mein gear latiy hain geedhar b shear ko.
Is choti si umar mein itne dhokay khaye hain, ke har shakhs se ab munafqat ki boo aati hai.
Nasli ghora aur khaandaani mard, Zid par doṛe to khel zindagi aur maut ka hoga.
نسلی گھوڑا اور خاندانی مرد ضد پر دوڑے تو کھیل زندگی اور موت کا ہوگا
Baat agar ignore karne ki hai, to ye mera favourite game hai.
Zarf khoon mein hota hai, maathe par naslein nahin likhi jaati.
Be-waja rabton ka bojh mat uthaao, jo bhool gaya hai use bhool jao. ✨🚶♂️
Attitude Shayari 2 Line Hindi
हम पर घर की ज़िम्मेदारी न होती तो बताते, के गुस्से की वक़त तबाही कैसे होती है.
ये जो तुम वफादार लिए फिरते हो, हमारी महफ़िल से निकाला हुआ गद्दार है.
मैं खुद एक आग हूँ, मुझे किसी से जलने की ज़रूरत नहीं है। 🔥

जब ज़िन्दगी समुन्दर में गिरती है, तोह वक़्त तैरना सिखा ही देता है.
वक़्त के साथ साथ आदतें बदली हैं मैंने, बुरा कल भी नहीं था और अच्छा आज भी नहीं हूँ.
छोड़ना था तो कोई और बहाना लगाती, सिगरेट तो तुम्हारे अब्बा भी पीते हैं.
चिर जायेगा क़िस्सा जहां वफादारी का, वहां हमारा नाम लेकर तुम्हें समझाया जाएगा.
मैं फिक्र नहीं करता, फिकर तो मुझसे पंगा लेने वालों को होती है।
Hindi Attitude Shayari 2 Line
जब शौक़ के लिए वक़्त न मिले, तो समझ लेना के ज़िन्दगी शुरू हो गयी हैः।
सुना है कि नफ़रत करते हो, कोई बात नहीं, दिल लगा कर करो।
हम उनकी चालाकियों को नज़र अंदाज़ कर रहे हैं, वो नादाँ खुद को फ़नकार समझ रहे हैं.
उसे यह वहम है के मुझे मयस्सर नही कोई, मुझे यह फ़तूर है के दिल किस को दून.
गलत फहमियां निकाल दो दिल से, हम हर बार इज़्ज़त से पेश नहीं आती.
हालात से दर्ण्य वाला हमें न समझना, आज हवा तुम्हारी है तो कल तूफ़ान हमारा होगा.
जब काटने वाले चाटने लग जाएँ, तो समझ लो के वक़्त तुम्हारा है.
मैं अपने ज़वाल में भी, तुम जैसे का मुक़ाबला कर सकता हूँ.
अन्धे निकालते हैं नुक़्स मेरे चेहरे से, और बहरों को शिकायत है के मैं गलत बोलता हूँ
ज़िन्दगी से वफ़ा की जिए, जो नहीं मिलता उसे दफ़ा की जिएँ.
वो हम हैं जनाब, जिन्हें दुनिया ख़राब केहती है.
आहिस्ता आहिस्ता हासिल किया है हमने सब कुछ, तुम्हें ज़ंग लग जाये गा हमें गिराने में.
जो खोटे सिक्के नहीं चलते बाजार में, वह खामियां निकाल रहे हैं हमारे किरदार मेँ।
इतनी सख्ती से नज़र अंदाज़ कर सकता हूँ, तुम्हें अपनी मौजूदगी पर भी शक होगा.
हट कर चले वो हम से जिसय सर अज़ीज़ हो, हम सर फिरों के साथ कोई सिर फिरा चली
जिन को हम ज़ेहर लगते हैं, वह कौनसे हमें शहद लगते हैं?
अभी तो पंख निकले हैं जवानी के, अब तुम देखो गे कितनी कहानियां बदलती हैँ।
अपने साथ बुरा करने वालों को याद रखना, लेकिन हिसाब उनका भी रखना जिन्हों ने खड़े हो कर तमाशा देखा था
समंदर अगर खामोश हो तो, गेहरायों के साथ मजाक नहीं कर्ट.
माना कि तुम तालाब के बादशाह हो, मगर तुम्हारा तालाब भी हमारे जंगल में आता है.
वक़्त आने पर करवा देंगे हदूद का एहसास, कुछ तालाब जो खुद को समुन्दर समझ बैठे हैं.

Conclusion
Attitude Shayari 2 line may be short, but its impact is deep and unforgettable. These powerful couplets perfectly capture confidence, boldness, and self-respect in just a few words. They inspire us to stand tall and face the world with an unshakable attitude.