50+ Attitude Shayari for Girls in Hindi
आज की लड़कियाँ सिर्फ खूबसूरत नहीं, बल्कि स्मार्ट, कॉन्फिडेंट और बेबाक भी हैं। ऐसी ही सोच और स्टाइल को बयां करती हैं ये Attitude Shayari for Girls, जो आपके अंदाज़ को और भी खास बना देती हैं। चाहे Instagram स्टोरी हो या WhatsApp स्टेटस — ये 50+ दमदार शायरी हर उस लड़की के लिए हैं जो अपनी बात बेझिझक दुनिया के सामने रखना जानती है। अगर आप भी अपनी सोच और स्वैग दिखाना चाहती हैं, तो ये शायरी आपके लिए परफेक्ट हैं!
Attitude Shayari for Girls

न नाज़ुक सी हूँ, न किसी के सहारे चलती हूँ,
मैं अपनी मर्ज़ी की रानी हूँ, हर राह खुद ही चुनती हूँ।
मैं सिर्फ इस बात की ज़िम्मेदार हूँ जो मैंने बोली,
इस बात की नहीं जो आपने समझी।
मुझे हर कोई पसंद आये,
मैं इतनी कॉमन नहीं हूँ।
मैं उन लोगों में से हूँ जो दिल भी जीत लें और दिमाग भी हिला दें.
जो सोच लिया वही करती हूँ,
मैं वो लड़की नहीं जो हर किसी पे मरती हूँ.
हमें तेवर दिखाने की ज़रूरत नहीं पड़ती,
लोग तेवर देखने से पहले ही
हमारे फवौर में बोलने लगते हैं!
मुझे देख कर जलने वाले पहले खुद को थोड़ा बेहतर बना लें.
ज़िद समझो तोह ज़िद ही सही,
सेल्फ-रेस्पेक्ट से बढ़कर कुछ भी नहीं।
न किसी से डरती हूँ, न किसी पे मरती हूँ,
मैं वो लड़की हूँ जो सिर्फ अपनी शर्तों पे जीती हूँ।
लोग अगर पीछे बातें करते हैं,
इसका मतलब मैं आगे हूँ।
मेरे जीने का तरीका थोड़ा अलग है साहिब,
मैं उम्मीद पे नहीं अपनी जिद पर जीती हूँ।
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
मैं बुरा नहीं करती, बस याद रह जाती हूँ।
तेरे तेवर से ज़्यादा मेरा इग्नोर का लेवल हाई है।
ज़िन्दगी को लेके मेरी सोच थोड़ी सीढ़ी है,
या तोह अपने बन जाओ, या रास्ते से हट जाओ।
लोग समझते हैं मैं अकेली हूँ, पर मैं अकेली नहीं — मैं काफी हूँ.
लड़की हूँ जनाब — मुहब्बत में जन्नत,
और नफ़रत में जहन्नुम बना सकती हूँ ज़िन्दगी को।
5’2 मेरी हाइट है, पर 7’2 मेरा तेवर।
मैं किसी के लिए खुद को नहीं बदलती,
मैं वही हूँ जो हूँ – फुल वर्शन, नो उपदटेस.
जो लोग मुझे देख कर जलते हैं,
उसे कहना अभी हम सादगी से चलते हैं।
मैं रानी हूँ, और रानी किसी राजा की मोहताज नहीं होती।

Attitude Shayari for Girls in Hindi
मेकअप से नहीं, मैं अपने ऐटिटूड से चमकती हूँ।
खुद के स्टैंडर्ड्स हाई रखना सीखा है,
तभी तोह सबसे अलग दिखती हूँ मैं।
अपनी नज़र में बहुत अछि हूँ मैं,
दुनिया की नज़र का ठेका नहीं लिया मैंने।
सुन पागल… मेरी भीगी हुई जुल्फों की कसम,
मैं जहाँ बाल निचोड दूँ, वहां मयख़ाने बन जाये!
मैं हर जगह फिट नहीं बैठती… क्यूंकि मैं लिमिटेड एडिशन हूँ.

पिंक लिप्स और बोल्ड पर्सनालिटी है मेरी,
दिल में प्यार है पर स्ट्रांग मेंटालिटी है मेरी
सोशल बटरफ्लाई हूँ मैं पार्टीज अटेंड करती हूँ
फैशन शोज और इवेंट्स में ट्रेंड सेट करती हूँ
तमीज तब तक ही है जब तक लिमिट में हो,
वार्ना जवाब देना भी मुझे अच्छी तरह आता है।
वह झूठ बोलता रहा, मैं सच बुनती रही,
अब दोनों अपनी औकात में हैं.
मैं शरीफ हूँ, पर वीक नहीं हूँ
हम जैसे फूल रोज़ कहाँ खिलते हैं,
सिया गुलाब बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।
तुम मुझे समझ नहीं पाए,
और मैं तुम्हे समझा नहीं — डील कैंसिल।
तुम्हारे जैसी सोच पे तो मैं अपना गुस्सा भी जाया नहीं करती.
रूठा हुआ है हमसे ये ज़माना,
शामिल नहीं है अपनी फितरत में सर झुकाना।
मेरे साथ रहना है तोह मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख।
उसके जाने से जिंदगी थमी नही,
थोड़ा रुक कर, ज़्यादा चमक गयी.
रोमांटिक हूँ मैं पर इंडिपेंडेंट भी,
क्यूट हूँ मैं पर कॉंफिडेंट भी.
मैं रोई हूँ, हाँ… पर सिर्फ एक बार — उसके बाद मैं बदलि हूँ.
स्टाइल मेरा किलर, और वाइब्स मेरी थ्रिलर,
यही तोह कहते हैं लोग, शी इस ा हार्ट स्टलेर।
मैं किसी का ड्रीम नहीं, किसी की रियलिटी हूँ,
लेकिन बस उसकी, जो डेसेर्वे करता हो।
जितनी इज़्ज़त करती हूँ, उतनी उतार भी सकती हूँ,
इसलिए कायदे में रहो… फायदे में रहोगे।
दर्द तोह दिया था उसने,
पर उसी दर्द ने मुझे मज़बूत बना दिया.
तुम्हे लगता है कि गलत हूँ मैं,
तोह सही हो तुम,
क्यूंकि थोड़ी अलग हूँ मैं।
मैं वह हूं जो हमेशा सच बोलती है,
इसलिए लोगों को ज़हर लगती हूँ.
लोग कहते हैं ऐटिटूड ज़्यादा है,
उनसे कहना सेल्फ-वर्थ का ज़माना है।
डैडी की प्रिंसेस हूँ मैं और मम्मी की जान,
भाई की सिस्टर हुन पर हूँ मैं इंडिपेंडेंट इंसान
मैं वह ‘किताब’ हूँ जिसे हर कोई पढ़ नहीं सकता,
और जो पढ़ ले, वह समझ नहीं सकता.
Attitude Shayari for Girls in English
I’m not a princess in distress; I’m the Queen who fixes her own crown.
I am not an option, a maybe, or a choice. I am the only destination.
My voice is soft, but my decisions are final. Don’t test the boundary.
I stopped looking for the light; I decided to become the sun instead.
My standards are high, not because I’m picky, but because I know my worth.
My confidence level: Selfie with no filter.
Treat me like a Queen and I’ll treat you like a King, but treat me like a game, and I’ll show you how it’s played.
I’m not a special person, but I am just a limited edition.
You thought you broke me? Honey, you just gave me new material.
I’m not difficult to love; I’m expensive to disrespect.
Conclusion
Attitude Shayari for girls matter because they empower women to express confidence, strength, and individuality in a creative way. They inspire self-respect, encourage standing up against negativity, and help girls embrace their unique personality with pride. In a world full of judgments, attitude shayari becomes a bold voice that says, “I am enough just as I am.”