Attitude Status for Boys

Best 50+ Attitude Status for Boys | Collection of Boys Attitude Status

इस दुनिया में आत्मविश्वास ही सबसे बड़ी पहचान है, और लड़कों का ऐटिट्यूड उनकी असली पर्सनैलिटी को दिखाता है। अगर आप बेबाक, निडर और अपने उसूलों पर चलते हैं, तो एक दमदार attitude status for boys आपकी सोच और स्टाइल को और भी खास बना सकता है। यहां हम लाए हैं attitude shayari for boys, खास उन लड़कों के लिए जो भीड़ में नहीं, भीड़ से अलग पहचान बनाते हैं।

Attitude Status for Boys

Attitude Status for Boys

हम ज़बरदस्ती के तालुक के क़ाइल नहीं, जो जहाँ छोड़ना चाहे जा सकता है.

तू मेरे हाथ का छोड़ा हुआ परिंदा है, मैं जानता हूँ तेरी उड़ान कहाँ तक है.

हम उस खानदान से हैं, जहाँ ज़िद्द के आगे नफ़ा-नुक़सान नहीं देखा जाता.

दो चीज़ों की हसरत कभी मत करना — एक हूमें पाने की, और दूसरी हमें मिटाने की.

हम क्यों किसी के जाने का सोग मनाएँ, जो जाता है भाड़ में जाए.

जो नाराज़ हैं वो नाराज़ ही रहें, मानाने का हुनर भूल चूका हूँ मैं.

हमारे लगाए हुए पोडी हो तुम, जब चाहें गे जड़ से उखाड़ दें गे.

आप का किरदार चाहे जितना भी साफ़ हो, लोग वही सोचेंगे जो उनके घरों में होता है.

ज़ुबानों के पीशी मत चलो, कोई तुम्हें ऐसी कहानी नहीं सुनाई जा, जिसमें वो खुद गद्दार हो.

अपने मुस्तक़बिल पर तवज्जो दो, ये तितलियां आप पर नहीं, पैसों पर मरती हैं.

हर किसी पर दिल आ जाये, इतनी सस्ती फीलिंग्स नहीं हैं हमारी.

अगर आप बदल गए, तो हम कहाँ पुराने रहे? आप आने से रहे, हम बुलाने से रहे.

हमारी मयार को समझने के लिए, समझने वाले का भी मयार होना चाहिए.

कुछ लोग परिंदों की तरह होते हैं, जहाँ दाना वहाँ ठिकाना.

कीमत तू वफादारी की होती है, चेहरा तो तवाइफ़ों का भी खूबसूरत होता है.

हम ने देखी है दुनिया-दारी, सब दोगले निकले बारी बारी.

हमारी यहाँ मेहमानों को हंसाने के लिए, अपनों की ग़ीबत और राज़ फाश किये जाते हैं.

Attitude Status for Boys
Attitude Status for Boys

Attitude Status for Boys in English

Work hard in silence. Let your success make all the noise.

My circle is small because I specialize in quality, not quantity.

I learned the rules just so I know the best way to break them.

I know my worth, and I always add tax to it.

Legends don’t compete; they dominate the game.

Don’t talk about status, son, we are standing where your thinking ends.

Raaj usy kehty hain jo dil pay kiya jaye, warna takhat par tu Yazid bhi baitha tha.

Aur mujhe apni taaqat ka andaaza tab hua, jab mujhe haraany ke liye usay beed ikatthi karne pade.

Logon ke baat na karne se humein farq nahi padta, hum khud apne aady khandaan se baat nahi karte.

Attitude Status for Boys in Hindi

अगर तुम्हें तबाह होने का इतना ही शौक़ है, तो बे-ख़ौफ़ होकर हम से टकराने की तैयारी कर

मैं ज़िद्द पे आया तो सांसें भी ठुकरा दूँ, तुम मेरी जान किस गुमान में हो?

हम नफरत भी जाया नहीं करते उन परिंदों पर, जो हर दरख़्त पर बैठने का शौक़ रखते हैं.

अगर तुम यह सोचते हो कि लोग क्या कहेंगे, तो फिर यह ज़िन्दगी तुम्हारी नहीं, लोगों की है.

अगर मैं बर्दाश्त कर सकता हूँ तो याद रखना, बर्बाद भी कर सकता हूँ.

उसको ग़ुरूर था अपनी अकड़ का, और फिर हम ने सुलह का परचम ही जला दिया.

हम से नहीं मिलेगा मिज़ाज आप का, क्यूंकि हम मुनाफ़िक़ों को सलाम नहीं करते.

मुझे परवाह नहीं लोगों की बातों की, मुझे मुझ से बेहतर कोई नहीं जानता.

लोग कहते हैं के अकड़ आ गयी है तुम में, अब उन्हें कैसे बताऊँ की अकड़ नहीं, अकल आ गयी है.

नए नए तालुक्क़ के शौकीन लोग, कभी किसी के वफादार नहीं होते.

तख़्त-इ-सिकन्दरी की नहीं जुस्तुजू हमें, तुम नज़र घुमाओ… हम खुद एक ज़माना हैं.

फरक नहीं पड़ता कौन क्या कहेगा, करूँगा वही जो मुझे अच्छा लगेगा.

मांगना नहीं, कमाना सीखो… चाहे पैसा हो या इज्जत.

तवज्जो अभी मंजिल पर है, दुनिया क्या कहती है फिर देखेंगे.

मंज़िलें चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, रास्ते हमेशा पाओं के नीचे ही होते हैं.

“हम ने भी बदल दिया ज़िन्दगी का असूल, अब जो याद करेगा वही याद रहेगा.

तर्बियत ऐसी कि फ़क़ीरों के साथ खाया है, और अना ऐसी कि नवाबों को ठुकराया है।

जब हम जवान हुए तो खानदान की सारी लड़ाइयाँ खत्म हो गयी.

अकेला रहना शुरू किया तो समझ आया, दुःख की असल वजह तो लोग ही हैं.

हम बुझे हुए चिराग ज़रूर हैं, लेकिन अँधेरों को ख़ौफ़ हम से आज बी है.

मैं हमेशा वहां चुप रहता हूँ, जहाँ दो कौड़ी के लोग खुद को होशियार समझते हैं.

हमारे कान में अज़ान के बाद, वफ़ा फूंटकी गयी थी.

ज़िन्दगी में बोलै कम और काम ज़्यादा करो, क्यूंकि लोगों को सुनाई कम और दिखाई ज्यादा देता है.

तुम किस घमंड में हो मुहतरमा, हम ने तुम से भी हसीन चेहरे देखे हैं.

आज से हम भी बदले गए अंदाज़-इ-ज़िन्दगी, राब्ता सब से होगा पर वास्ता किसी से नहीं.

हम हँस कर टाल देते हैं, तुम जैसी बड़े फ़नकारों को.

जितना सोचोगे उतनी ही अज़ीयत होगी, या तो खुद को मज़बूत कर लो या मसरूफ.

हम में रवय्या नहीं है लेकिन, लोग हमें दिखाने पर मजबूर कर देते हैं.

हज़ारों ऐब होंगे मुझ में, लेकिन ख़ुदा की क़सम मैं तेरे साथ मुख्लिस था.

जिन को लगता था के खत्म हो गया किस्सा हमारा, आओ देखो वापस आ गया है बाप तुम्हारा.

हम वहाँ खड़े हैं जहाँ लोग आने से भी डरते हैं।

Attitude Status for Boys
Attitude Status for Boys

Conclusion

Attitude is not about arrogance—it is about self-respect, confidence, and knowing your worth. The right attitude status for boys is not just a line to post on social media, but a reflection of personality, mindset, and strength. Some boys show their swag naturally, while others like to add a touch of badmaashi in their style.

So choose the attitude status that matches your vibe, share it with pride, and let the world know who you are—because boys with real attitude don’t follow trends, they create them.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *