Best 50+ Badmash Shayari Collection | Badmash Wali Shayari in Hindi
शायरी सिर्फ मोहब्बत या दर्द की ही नहीं होती, कुछ शायरी ऐसी भी होती हैं जो तेवर और तासीर में सबसे अलग होती हैं — जैसे Badmash Shayari। ये शायरी उन लोगों के लिए होती है जिनका अंदाज़ ही उनकी पहचान होता है। अगर आपको कुछ अलग, बेखौफ और दमदार अंदाज़ में बात करनी है, तो यही badmash wali shayari आपके लिए है। इस ब्लॉग में आपको मिलेंगी चुनिंदा और धांसू shayari badmash स्टाइल में, जो आपकी सोच और स्वैग को शानदार लहजे में बयां करेंगी। चाहें आप सोशल मीडिया पर अपनी बात रखना चाहें या किसी को अपने तेवर दिखाने हों, ये badmash shayari in Hindi आपके अंदाज़ को और भी निखार देगी।
Badmash Shayari | Top Collection

जब दुश्मन अपने हों तो, मैदान में उतरने का मज़ा ही अलग होता है.
और जिस दिन मैं अपनी ज़िद्द पर आ गया, उस दिन तुम अपना सारा तअल्लुक़ आज़मा लेना.
धमकियाँ तोह बोहोत आती हैं, धमकियाँ देने वाले नहीं आते.
अगर शौक़ बदमाशी का हो तो, फिर लम्बी उम्र की दुआएं नहीं मांगी जाती.
अगर खौफ ए खुदा न होता तो हम बताते, क बदमाशी, अयाशी और ज़ुल्म किआ होता है.
हर चीज़ का वक़त होता है, अभी उसका वक़्त चल रहा है, हमारा वक़्त आने पर, मिलूँगा ज़रूर.
हम वहाँ से गुज़र चुके हैं, जिस उरूज की तुम बात कर रहे हो.
न तोह हम बदमाश हैं, और न ही किसी को मानते हैं.
जब हम इज़्ज़त देते हैं तो हिसाब नहीं करते, और जब लेते हैं तो लिहाज़ नहीं रखते.
तालुकात का ज़ोर हमें न दिखाओ, ज़माने की सर्कार हमें जानती है.
बात जब इज़्ज़त की हो तो, फिर हम बादशाहों से उलझ पड़ती हैं.
निकाल देंगे ज़ेहर उन साँपों का, जो हमें दस्नी की ख्वाहिश रखती हैं.
आप की बात का बुरा मानें गे हम, आप कब से खुद को इस काबिल समझ बैठे?
मुनाफकते भी भला कोई करने की चीज़ है, दिल बड़ा करो, मुखालफत करो.
हम अपने मिज़ाज से चलते हैं हम पर, हुक्म चलाने की गुस्ताखी मत करना.
बेशक तुम ही जेतो गे, बस दुआ करना मुक़ाबला हम से न हो.
गलत फहमियां निकाल दो दिल से, हम हर बार इज़्ज़त से पेश नहीं आते.
Badmash Shayari Hindi
हम चलते हैं सर फिरों के साथ, हमें अच्छे लोग बुरे लगते हैं.
ज़िन्दगी की लड़ाई अकेले ही लड़ना पड़ती है, लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं, साथ नहीं.
अगर हम सहने की हिम्मत रखते हैं तो याद रखना, तबाह करने का हौसला भी रखते हैं.
मैं चाल चलने पर आया तोह, तुम चलने फिरने से बेज़ार हो जाओगे.
तेरी बड़ी महफिल के बारे लोग मेरे चेहरे से वाकिफ हैं.
तुम जलं बरक़रार रखना, हमारा नाम फिर से तुम्हें तकलीफ देगा.
वफ़ा का सूरज गवाही देगा, मुश्किलें थी पर हम खड़े रहे.
अगर बुरे वक्त में तुम्हारा फोन नहीं बजता, तो अच्छे वक्त में किसी का उठाना भी मत।
रुतबा समंदर जैसा रखो, शेर भी पानी पीए तो सिर झुका कर.
मेरे बारी मैं जैसे चाहो सोचो, मैं दुनिया में आप को राज़ी करने नहीं आया.
हमें हर किसी के साथ जोधा मत करो, हम सिर्फ हम हैं.
जब समंदर में उतर ही गए हैं, तू किनारा भी आएगा; वक़्त का क्या है, आज तुम्हारा है, कल हमारा भी आएगा.
स्टेटस लगा कर खुद की पहचान नहीं बताती हम, हमारे कारनामों को ज़माना जानता है.
अब जो जाता है शौक़ से जाये, अब हमें भी किसी की कोई परवाह नहीं.
थोड़ी जलन बचा कर रखना, मेरी असल उड़ान अभी बाक़ी है.
“जो कल तक ख़ास लगते थे, अब वो बकवास लगते हैं.

हम बाग़ी लोग हैं साहिब, हम उन पहाड़ों को चीर देते हैं जिन्हें अपने वजूद पर घमंड हो
रास्तों के कुत्तों की परवाह नहीं करते, वरना मंज़िल नहीं मिलती; कुत्ते भौंकने के लिए होते हैं, रोकने के लिए नहीं.
और हम दोस्ती में दरख्तों जैसे हैं — जहाँ लग जाएँ, वहां सदियों तक रहते हैं.
तुम जिन के साथ मिलने का सोचते हो, वह हम से मिलने का टाइम मांगते हैं.
जो एक बार नज़रों से गिर गया, फिर फर्क नहीं पड़ता — जिंदा है या मुर्दा.
तू हमें बदमाशी का क़ानून सिखा रहा है, जिस दिन हमने शराफत छोड़ दी न, उस दिन तू वकील ढूंढता फिरेगा.
और फिर एक दिन तेरी जैसी बदमाशों को, क़ानून का सहारा लेना पड़ गया.
कुछ लोग हम से सीख कर, हमारे मुक़ाबले में आ रहे हैं.
और हम जैसे बुरे लोग, बुरे वक़्त में ही काम आते हैं.
बात सिर्फ मौक़े की है, तुमने मिलना नहीं, हमने बख्शना नहीं.
और हमें न मालूम अफ़राद बनने पर मजबूर न करो.
बहुत सादा तबीयत थे हम भी, मगर जब लोगों की चालाकियाँ देखीं तो ख़ुद को बदल लिया।
हमारी हस्ती तुम क्या पहचानोगे? हजारो मशहूर हो गए हमें बदनाम करते‑करते।
और हम उन परिंदों को ख़ुद उड़ा देते हैं, जिन्हें हर किसी के साथ उड़ने का शौक़ हो।
हम वहाँ भी तुम्हें खड़े मिलेंगे, जहाँ तुम्हें अपने भागते हुए नज़र आएँगे।
लोगो के पीछे कुत्ते भौंकते हैं, और हमने अपने पीछे इंसानों को भौंकते हुए देखा है.
गिनती के दोस्त हैं मेरे, पर तुम्हारे काफिलों पर भारी हैं.
दहशत आँखों में होनी चाहिए, बन्दूक तो चौकीदार के पास भी होती है.

Conclusion
Badmash Shayari shows the fearless spirit of those who don’t follow society’s rules. These badmash wali shayari are full of confidence, rebellion, and self-expression. You can find badmash shayari in Hindi to show your bold side on social media. Whether it’s the best shayari badmash comeback or embracing your inner rebel with this badmash ki shayari collection—your words will always stand out.
So, choose the attitude status that matches your vibe, share it with pride, and let the world know who you are—because boys with real attitude don’t follow trends, they create them.
